Menu
blogid : 16251 postid : 642690

और कितनी जागृति ? नौकरो को शोषण से बचाओ

Kuch Kahna Hai
Kuch Kahna Hai
  • 6 Posts
  • 16 Comments
इन दिनों दो  घटनाओ ने  मेरे मन को झकझोर दिया है !
बड़े अधिकारियो और राजनेताओ के यंहा काम करने वाले
नाबालिग नौकरो पे उनके मालिको द्वारा किये गए अमानवीय
अत्याचारों के बारे में पढ़कर मेरा मन व्यथित हो उठा है।
पढ़ी  लिखी उच्च शिक्षा प्राप्त ऊँचे पदो पर कार्यरत महिलाओं द्वारा
नाबालिग नौकरो पे जो जुल्म ढाये गए है वो कतई क्षम्य नहीं है !
मेरा मन अब इस बात को लेकर आशंकित है कि
अन्य जगहो पे कार्य करने वाले नौकरो की हालत भी कुछ वैसी तो नहीं
जिनका वे डर या खौफ के कारण अभी तक खुलासा नहीं कर पा रहे !
मेरे मन में सवाल है और कितनी जागृति है इस देश में जिनके जुल्मो के
शिकार नाबालिग नौकर हो रहे है ?
मेरा सरकार से निवेदन है कि सभी लोगो से  जिनके  घर पे नौकर काम  कर रहे है ,
उनसे ये हलफ नामा लिया जाए कि वो अपने नौकरो पे अमानवीय अत्याचार नहीं करेंगे !
महिला एवं बाल विकास संगठन घर घर जाकर इस बात कि तस्दीक करे
कि कंही उनके यंहा नौकरो पे अमानवीय अत्याचार तो नहीं हो रहे !
उनकी छह महीने  में एक बार स्वास्थ्य जाँच अनिवार्य की जाए जिसमे
इस बात को देखा जाए कि कंही उनके शरीर पर गम्भीर घाव ,
चोट या पिटाई के निशान तो नहीं !
मेरा निवेदन है माननीय उच्च न्यायालय से कि वो  घरेलु नौकरो पे
हो रहे अत्याचार के बारे में प्रसंज्ञान ले ! उनके मानव अधिकारो की
रक्षा हेतु दिशा निर्देश जरी करावे तथा उनको शोषण से बचावे !

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh